OTT

Panchayat Actor Raghubir Yadav: सिंगर बनने के लिए परिवार से की बगावत, आज प्रधानजी बनकर जीत रहे हैं दिल

Panchayat Actor Raghubir Yadav: पंचायत में मंजू देवी के पति यानी कि प्रधान जी का किरदार निभाने वाले रघुवीर यादव का जन्मदिन है। आज हम आपको उनके जीवन से जुड़े हुए किस्सों के बारे में बताने वाले हैं।

Panchayat Actor Raghubir Yadav: 24 जून को पंचायत का चौथा सीजन रिलीज किया गया है। इस सीरीज में प्रधान जी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रघुबीर यादव का आज यानी कि 25 जून को जन्मदिन है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उनका जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था। शायद आप इसको संयोग भी कह सकते हैं लेकिन इस पंचायत सीरीज की शूटिंग भी मध्य प्रदेश के गांव में हुई है। आज हम आपको रघुबीर यादव से जुड़े हुए दिलचस्प किस्से सुनाने वाले हैं।

पढ़ाई-लिखाई में रघुबीर का नहीं था ध्यान

रघुबीर यादव शुरू से ही नाटक और एक्टिंग में काफी ज्यादा दिलचस्पी रखते थे। साथ ही गायकी में भी उनका काफी इंटरेस्ट था। लेकिन पढ़ाई लिखाई में उनका बिल्कुल मन नहीं था। परिवार वालों ने उनको दसवीं के बाद साइंस का सब्जेक्ट दिलवा दिया था। तो वो फेल हो गए। फिर दोस्त के कहने पर वह घर से भाग गए। बताया जाता है कि उनको सिंगिंग बहुत पसंद थी और इसी के चलते घर में काफी बवाल हुआ था। वह सिंगर बनने के लिए घर से भाग गए थे।

Panchayat Actor Raghubir Yadav
Panchayat Actor Raghubir Yadav

15 की उम्र में घर से भाग गए थे रघुबीर

घर से भाग जाने के बाद में रघुबीर यादव ने अपनी मंजिल ढूंढी। तब उनकी उम्र सिर्फ 15 साल की होगी। सिर्फ ढाई रुपए के लिए वह नाटक कंपनी में काम करने लगे। वह खुद बता चुके हैं कि वह अपने घर से दो या तीन बार पहले भी भाग चुके हैं। लेकिन जब उनके पास में पैसे पूरी तरीके से खत्म हो जाया करते थे तो वह वापस घर आ जाते थे।

Panchayat Season 4 Cast
Panchayat Season 4 Cast: 5 साल में कितनी बदल गई है पंचायत की स्टार कास्ट, देखें ट्रांसफार्मेशन

रघुबीर यादव की करियर की शुरुआत

रघुबीर यादव ने बाद में नेशनल स्कूल आफ ड्रामा से एक्टिंग की शुरुआत की। थिएटर में भी वह काफी एक्टिव है। साल 1985 में उन्होंने फिल्म ‘मैसी साहब’ से इंडस्ट्री में कदम रखा। बाद में 1988 में फ़िल्म ‘सलाम बॉम्बे’ में भी नजर आए। बाद में वह टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं। उनको मुंगेरीलाल के हसीन सपने और मुल्ला नसरुद्दीन जैसे टीवी शोज में देखा जा चुका है।

Panchayat Actor Raghubir Yadav
Panchayat Actor Raghubir Yadav

कव्वाली सुनने के लिए घर से भाग जाते थे रघुबीर

रघुबीर यादव का सिंगिंग में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट था। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह रात को कव्वाली सुनने के लिए घर से चुपके से भाग जाते थे। फ़िल्म पीपली लाइव में उन्होंने ‘महंगाई डायन खाए जात है’ नाम का गाना गया था जो काफी लोग के लिए भी साबित हुआ। बाद में उन्होंने काफी सारी फिल्मों में गाने भी गए हैं और कंपोज भी किया है।

Panchayat Actor Raghubir Yadav
Panchayat Actor Raghubir Yadav

इरफ़ान खान के थे अच्छे दोस्त

रघुबीर यादव ने और फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे बड़े कलाकारों के साथ में भी काम किया। दिवंगत एक्टर इरफान खान के वह बहुत ही करीबी दोस्त हुआ करते थे। दोनों ने साथ में फिल्म सलाम बॉम्बे में काम किया था। रघुबीर यादव की लोकप्रिय फिल्मों में मैसी साहब, सलाम बॉम्बे, लगान और बैंडिट क्वीन जैसी फिल्में शामिल है।

Panchayat Actor Raghubir Yadav
Panchayat Actor Raghubir Yadav

Read More: Panchayat Season 4 Cast: 5 साल में कितनी बदल गई है पंचायत की स्टार कास्ट, देखें ट्रांसफार्मेशन

लगान में काम कर चुके हैं रघुबीर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रघुबीर यादव ने आमिर खान की फिल्म लगान में भूरा का किरदार निभाया था। इस दौरान की एक्टिंग की काफी तारीफ की की गई थी और अब वह फिल्मों में ही नहीं बल्कि होती थी प्लेटफार्म पर भी धमाल में जा रहे हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन रिलीज हुआ है। इस साल वह फिल्म भूल चूक माफ में भी नजर आए थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कथक डांसर पूर्णिमा से शादी की और कुछ वक्त बाद अलग भी हो गए।

Kanchan Goyal

मेरा नाम कंचन गोयल है और मैं पिछले 5 सालों से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हूं। हाल ही में मैंने चंकी बॉलीवुड के जरिए अपना स्टार्टअप शुरू किया है। जहां से मैं लोगों तक ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी सभी खबरों को पहुंचाती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button