Panchayat Season 4 Cast: 5 साल में कितनी बदल गई है पंचायत की स्टार कास्ट, देखें ट्रांसफार्मेशन
Panchayat Season 4 Cast: पंचायत का चौथा सीजन रिलीज हो चुका है। लेकिन आज हम आपको दिखाने वाले हैं कि पहले सीजन से लेकर चौथे सीजन तक इन कलाकारों ने कितना अपने अंदर बदलाव किया है।

Panchayat Season 4 Cast: पंचायत का चौथा सीजन रिलीज हो चुका है। जिसमें सारे किरदार अपने फार्म में नज़र आए। लेकिन आज हम आपको दिखाने वाले हैं कि पहले सीजन से लेकर चौथे सीजन तक इन कलाकारों ने कितना अपने अंदर बदलाव किया है।
जितेंद्र कुमार
जितेंद्र कुमार ने पंचायत में अभिषेक त्रिपाठी का किरदार निभाया। पहले सीजन में वह एक अनजाने मन से फुलेरा गांव में पहुंचे थे। जहां के नियम और अरेंजमेंट से बिल्कुल वह वाकिफ नहीं थे। वह अक्सर गांव छोड़ने की बात करते रहते थे। लेकिन जैसे-जैसे एपिसोड बढ़ते गए वैसे-वैसे वह पंचायत के पंचायती को समझते चले गए। अब वह गांव वालों की समस्याओं को भी समझते हैं।

नीना गुप्ता
नीना गुप्ता जिन्होंने पंचायत में मंजू का किरदार निभाया। नए सीजन में उनका पॉलिटिक्स में काफी एक्टिव देखा जा रहा है। वह ग्राम प्रधान इलेक्शन के लिए नॉमिनी भी बनी। लेकिन वह सिर्फ नाम की ही प्रधान होती है क्योंकि उनके पति सारे फैसले लेते थे।

सांविका
सांविका जिन्होंने पंचायत सीरीज में मंजू देवी की बेटी रिंकी का किरदार निभाया। वह एक साइड किरदार में थी और उनको अभिषेक से प्यार वाले सीक्वेंस के लिए काफी पसंद किया जाता है। लेकिन अब सीजन 4 में उनकी स्क्रीन टाइमिंग बढ़ा दी गई। अभिषेक के साथ उनकी केमिस्ट्री भी काफी पसंद की गई।

रघुबीर यादव
मंजू देवी के पति बृजभूषण उर्फ प्रधान जी का किरदार निभाने वाले रघुबीर यादव हैं। सीरीज में उनका हल्का-फुल्का मजाकिया अंदाज देखा जाता है। लेकिन अब नए सीजन में उनका किरदार पहले से और भी ज्यादा एंटरटेनिंग और सीरियस दिखाई दिया।
