Shweta Tiwari First Salary: कपड़े खरीदने के लिए मां नहीं देती थी पैसे तो 12 की उम्र में काम करने लगी एक्ट्रेस, जानें क्या थी फीस?
Shweta Tiwari First Salary: टीवी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने खुद एक बार अपनी पहली सैलरी का खुलासा किया था और बताया था कि सिर्फ 12 साल की उम्र में वह काम करने लगी थी।

Shweta Tiwari First Salary: श्वेता तिवारी आज के वक्त में किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है और आपको बता दें कि 42 साल की उम्र में भी वह अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाने पर मजबूर कर देती है। वह टीवी की एक जानी-मानी अभिनेत्री है और करोड़ों की मालकिन बन चुकी है। लेकिन इस मुकाम तक आना उनके लिए इतना आसान नहीं रहा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वह खुद भी एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा कर चुकी है कि उन्होंने कितने स्ट्रगल देखे हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि श्वेता तिवारी आज के वक्त में करोड़ों की मालकिन कैसे बन चुकी है। वह लाखों दिलों पर राज करती है और अपने टैलेंट के बलबूते पर उन्होंने यह नाम कमाया है।
सैलरी से ट्यूशन की फीस भर्ती थी श्वेता तिवारी
बहुत कम लोग जानते हैं कि श्वेता तिवारी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर सिर्फ 12 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद अपनी पहली सैलरी के बारे में भी बताया था। उन्होंने बताया था कि वह अपनी सैलरी से ट्यूशन की फीस भी देती थी। वह खुद ही काम करती थी और खुद ही अपने खर्च चलाती थी।
श्वेता तिवारी की पहली सैलरी
श्वेता तिवारी ने यह भी बताया था कि तब उनकी मां भी काम करती थी। लेकिन जब उनको कपड़े खरीदने होते थे तो उनकी मां उनको मना कर देती थी और इसी के चलते एक्ट्रेस ने काम करना शुरू कर दिया था, जिससे कि वह अपनी जरूरत को पूरा कर पाएं। एक्ट्रेस ने बताया था कि उनका 12 साल की उम्र में उनका पहला पे चेक मिला था।
Read More: कितनी थी श्वेता तिवारी की पहली कमाई? 12 साल की उम्र में खाए थे धक्के
Read More: Simi Grewal Nude Scene: पहली फिल्म में न्यूड सीन देकर मचाया हंगामा, 3 अफेयर के बावजूद रह गई अकेली
15 की उम्र में शुरु की एक्टिंग
श्वेता तिवारी की तब महीने की सैलरी ₹500 थी और अभी के वक्त में वह टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। 15 की उम्र में ही वह एक्टिंग करने लग गई थी और 2001 में एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की से उनका खास पहचान मिली। प्रेरणा के किरदार में 7 साल तक वह दर्शकों के दिलों पर राज करती रही।
श्वेता तिवारी की नेटवर्थ
श्वेता तिवारी ने इस देश के बाद भी बेगूसराय और परवरिश से लेकर मैं हूं अपराजिता जैसे कई टीवी शोज में काम किया। जहां एक वक्त पर एक्ट्रेस को ₹500 की महीने की सैलरी मिलती थी वो आज करोड़ों की मालकिन बन चुकी है। बताया जाता है कि वह 81 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है और एक एपिसोड के लिए आज भी वह 3 लाख तक का चार्ज ले लेती है।